Connect with us

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: अल्मोड़ा में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर चलाए शब्दों के तीर

pm modi in almora

उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: अल्मोड़ा में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर चलाए शब्दों के तीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्मोड़ा पहुंच गए हैं। एचएनबी स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आकर मुझे बहुत खुशी होती है। मैं यहां के सभी देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं। आठ साल में अल्मोड़ा में मोदी की यह दूसरी जनसभा है।

मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं-
पीएम मोदी ने कहा कि जो दृश्य मैंने देखा है, उससे लग रहा है कि मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं है। और कभी नेक नीयत वालों का साथ नहीं छोड़ते हैं। गुरुवार को उत्तरप्रदेश में जो मतदान हुआ है, उससे साफ लगता है कि भाजपा इस बार भी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में यह भीड़ देखकर लग रहा है कि इस बार भी भाजपा को जीत मिलेगी। जिन लोगों को उत्तराखंड का फैसला देखना है वह इस जन सैलाब को देखकर पता कर सकते हैं। जनता चाहती है कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बने।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ तौर पर कहा यह दशक उत्तराखंड का दशक है यह दशक उत्तराखंड के विकास का दशक है पहाड़ी इलाकों में वैक्सीनेशन पर जमकर काम हुआ कहां उत्तराखंड का सपना पूरा करने का समय है पीएम ने साफ तौर पर कहा कि कुमाऊं के साथ मेरी यादें जुड़ी हैं उत्तराखंड के लोग नेक नियत वाले लोग हैं बीजेपी के लिए खुद जनता चुनाव लड़ रही है पहले चरण में बीजेपी के लिए अच्छा संकेत है मतदाता अच्छे कामों को भूले नहीं है कांग्रेश फूट और लूट की राजनीति करती है कांग्रेस राज्यों के नाम पर फूड डालती है हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास है सीएम धामी ने वैक्सीनेशन का काम पूरा किया कुमाऊ के विकास के लिए अभी तक 17000 करोड़ रुपए दिए हैं उत्तराखंड के लोग ईमानदार और नेक नियत वाले लोग हैं पीएम के अनुसार हमारा काम सबका साथ सबका विकास उनके अनुसार पहाड़ों की ऊंचाई तक समृद्धि पहुंचाने की हमारी कोशिश है.

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने किया बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ, कमलेश्वर मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री ने भारतमाला योजना का भी जिक्र किया कहा बीजेपी के सांसद अजय टम्टा ने मुझे बेहद विस्तार से इस योजना के बारे में समझाया इसलिए हमारी कोशिश है कि इस योजना को सबसे पहले तैयार कर लिया जाए उनके अनुसार हमारी चिंता है कि पहाड़ों पर रोजगार कैसे पहुंचे पहाड़ों में कनेक्टिविटी कैसे पहुंचे कहा अभी तक लोग कहते थे कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी जो है वह पहाड़ के काम नहीं आती है लेकिन अब पहाड़ का पानी भी काम आएगा और पहाड़ की जवानी भी काम आएगी प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ के स्कूलों में सीमांत वर्दी स्कूलों में स्पेशल कोर्सेज खोलने की हमारी कोशिश है वहीं सैकड़ों सैनिक स्कूलों को खोलने का भी हमारा लक्ष्य है प्रधानमंत्री के अनुसार सीमा के गांव से जो पढ़ाई होता है उसको रोकने का काम हमारी सरकार कर रही है उनके अनुसार कुमाऊ को वैसे भी मंदिरों को स्थान कहते हैं कटारमल सूर्य मंदिर का भी प्रधानमंत्री ने जिक्र किया का उड़ीसा के सूर्य मंदिर की तरह इसका भी ध्यान दिया होता तो यहां पर भी देश विदेश से लोग आते है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता जोड़े का शव, बेटे-बहू की मौत से परिवार में मचा कोहराम

प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा 10 मार्च को डबल इंजन की सरकार बनने के बाद इस कार्य को और आगे बढ़ाया जाएगा प्रधानमंत्री के अनुसार धामी  के नेतृत्व में उत्तराखंड में होमस्टे योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है होम स्टेप पर्यटन और रोजगार बढ़ाने वाला है उनके अनुसार इससे  हमारी  माताए  बहने स्वावलंबी बनेगी प्रधानमंत्री के अनुसार कुमाऊ की धरती पंडित नैन सिंह और ईसर सिंह  की धरती  हैं 10 मार्च के बाद  उत्तराखंड में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी तो काफी हद तक सरकार इनकी सपनों को पूरा कर दी नजर आएगी प्रधानमंत्री ने कहा इस बार पलायन को पलटने वाला और पर्यटन को बढ़ाने वाला चुनाव है पीएम ने कहा कि एक तरफ पुष्कर सिंह धामी वाली युवा नेतृत्व वाली सरकार है जो पर्यटन  और रोजगार के विकास के लिए काम कर रहे हैं दूसरी  तरफ पुरानी मानसिकता वाले लोग हैं.

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम CM Dhami ने लगाए चौके छक्के, दिखाया अपनी बैटिंग का जलवा

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं यहां आता था तो पहाड़ की महिलाएं दूर दूर से पानी ढोकर लाती दिखाई देती थी बच्चे भी माताओं के साथ पानी लाते दिखाई देते थे उनके अनुसार पहाड़  के लोगो को पलायन  करना  पड़ रहा था  अपने खुले  आसमान  को छोड़कर  शहरों  के झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर है. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ तौर पर कहा कि जल्द ही हम जमरानी बांध बनाने की तैयारी कर रहे हैं आपके लिए पानी की बिल्कुल भी कमी नहीं होगी 1- 1 गांव गांव तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने का काम हम करेंगे 60000 करोड़ रुपए हम खर्च करने वाले हैं ताकि मेरी माताओं बहनों को ऐसे दूर दूर तक सर पर पानी उठाने की जरूरत ना पड़े धामी जी की सरकार  फिर से आने  के बाद  हर घर को पानी मिलेगा उनके अनुसार आपका मोदी दा आपको यह विश्वास दिलाता है. कहा इतनी बड़ी पार्टी हैं क्यों केवल  दो भाई  बहन के अलावा कोई नहीं आ रहा हैं उनकी पार्टी के लोग क्या उत्तराखंड आ  रहे हैं उन्हें देश  नहीं परिवार  बचाना  हैं तो उनके पास  जाने की जरूरत  ही क्या हैं आज जैसी धूप खिले या ना खिले लेकिन कमल खिलना चाहिए.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305