उत्तराखंड
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, इन बिंदुओं पर एक्शन की मांग
देहरादून: आज बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल को सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय मे मुख्यमंत्री से मुलाकात की। वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न बिंदुओं पर माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा की साथ ही सभी बिन्दुओं पर आवश्यक कार्यवाही के लिए निवेदन किया*जिसमें कि सख्त नकल रोधी कानून, नकलचियों के नाम सार्वजनिक कर उन्हें प्रतिबंधित करने व आयोग के कर्मचारियों और अधिकारियों की जांच के लिए, AE, JE, P.C.S, प्री ( लोअर अपर ) भर्तियों, प्रवक्ता भर्ती, पुलिस भर्ती ( शारीरिक परीक्षा सहित ) जांच के निवेदन किया।
साथ ही 30% महिला क्षैतिज आरक्षण की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए निवेदन किया, सिंचाई विभाग के 228 पदों को गतिमान भर्ती में जोड़ने हेतु मांग रखी गई, उद्यान विभाग की भर्ती प्रक्रिया में वापस लिए गए अधियाचन को यथास्थिति रखने की बात की साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया से ए.पी.आई स्कोर पद्धति को हटाने की बात रखते हुए कई अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा हुई जो कि ज्ञापन में उल्लेखित है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार, जितेंद्र ध्यानी, सुनिल नेगी, केशव, आशीष आदि लोग शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com