उत्तराखंड
उत्तराखंड: मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ के घाटी वाले शहरों में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी
उत्तराखंड में लगातार चढ़ते पारे ने लोगों को हलकान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में इन दिनों अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है. वहीं, तीन दिनों में मौसम में मामूली परिवर्तन होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ के घाटी वाले शहरों में तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा.
दून में सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा तापमान: देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहा. पंतनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 35.5 रिकॉर्ड किया गया जबकि मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक 26.4 रहा.
मसूरी में अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 24.9, जबकि न्यूनतम सामान्य चार डिग्री अधिक 13.8 रहा. रुड़की में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री अधिक 36.5 रहा. पारा बढ़ने के साथ ही लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है. अघोषित बिजली कटौती से उनकी मुश्किलें भी दोगुनी हो जाती हैं.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com