Connect with us

उत्तराखंड: निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट का किया अंतिम प्रकाशन, मतदाताओं की संख्या 82.50 लाख पहुंची

उत्तराखंड

उत्तराखंड: निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट का किया अंतिम प्रकाशन, मतदाताओं की संख्या 82.50 लाख पहुंची

मुख्य निर्वाचन अधिकारी में बताया कि राज्य में कुल वोटरों की संख्या 8243423 है जिसमें पुरुषों की संख्या 4270597 है तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 3972540 है । वही सबसे अधिक मतदाता 30 से 49 आयु वर्ग मैं है। दिव्यांग वोटरों की संख्या 69974 है। इसके साथ ही वी षणमुगम ने यह भी बताया कि 100 और इससे अधिक वर्षों के मतदाताओं की संख्या 1411 है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां संदेश भी दिया की अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले जिनके वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं वह अभी अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प मौजूद है।

तय कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी 2024 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. 27 अक्टूबर 2023 के बाद 2,57,933 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है, साथ ही 1,58,011 नाम मतदाता सूची से काटे गये हैं. मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 13,100 लोगों की मृत्यु, 118,073 लोगों के कहीं और शिफ्ट होने के साथ ही 26,838 लोगों का नाम दो बार होने के चलते इन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड राज्य में 11,729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदाता मतदान करेंगे. इन सभी पोलिंग बूथ में 3461 पोलिंग बूथ शहरी क्षेत्रों और 8268 पोलिंग बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं. प्रदेश में 100 और 100 साल से अधिक उम्र के कुल 1411 मतदाता हैं, जिसमें 558 पुरुष और 853 महिला मतदाता शामिल हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305