Connect with us

उत्तराखंड निकाय चुनाव: 30 लाख 83 हजार 500 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार, एक क्लिक में जानिये डिटेल रिपोर्ट

उत्तराखंड

उत्तराखंड निकाय चुनाव: 30 लाख 83 हजार 500 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार, एक क्लिक में जानिये डिटेल रिपोर्ट

उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव संबंधित कार्यक्रम जारी हो गया है। शहरी विकास विभाग ने आरक्षण संबंधित सूची जारी करने के साथ ही चुनाव के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के संबंध में प्रेस वार्ता की। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखण्ड राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु निर्धारित कार्यक्रम जारी किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि नामांकन पत्र 27 दिसंबर, 2024 से प्राप्त किए जा सकेंगे, नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 24 है। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर, 2024 एवं 1 जनवरी, 2025 को की जाएगी। नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि 2 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। 3 जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 जनवरी 2025 एवं मतगणना 25 जनवरी, 2025 को की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने ली यूआईआईडीबी की बैठक, वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए तैयार होगी पॉलिसी

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है, अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल संवेदनशील मतदान केंद्र 601 एवं मतदान स्थल 1292 हैं। कुल अति संवेदनशील मतदान केंद्र 422 और मतदान स्थल 1078 है, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या घट बढ़ सकती है। राज्य निर्वाचन की ओर से अधिसूचना जारी किए जाने के बाद नगर निगम, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत में मतगणना समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। नगर पंचायत बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, पाटी, गढ़ीनेगी और नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर एवं किच्छा में आदर्श आचार संहिता प्रभावी नहीं होगी। नगर पंचायत बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री में निकायों के गठन के बाद से अभी तक चुनाव नहीं कराया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305