उत्तराखंड
उत्तराखंड: बीजेपी प्रत्याशी शक्ति लाल ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, प्रशासन मौन
उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा विधायक शक्ति लाल को दोबारा टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद शक्ति लाल का चमियाला बाजार में स्वागत किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद रही। इस दौरान प्रत्याशी शक्ति लाल और उनके समर्थक धारा 144 और कोविड-19 की गाइडलाइन भी भूल गए।
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग में रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा रखी है। शक्ति लाल के स्वागत समारोह में पुलिस प्रशासन भी मूक बना रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आचार संहिता के उल्लंघन धारा 144 के उल्लंघन और कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की जाएगी?
यह तो अब देखने वाली बात है या यह सारे नियम सिर्फ आमजन के लिए लागू होगी नेताओं को छोड़कर? अब देखना यह होगा कि इस मामले के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करती है या इसी तरह से अन्य दलों या निर्दलीय नेताओं के बाद इसी तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com