Connect with us

ऋषिकेश में भूमि सर्वे के विरोध में बवाल, छह गिरफ्तार, 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड

ऋषिकेश में भूमि सर्वे के विरोध में बवाल, छह गिरफ्तार, 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस, पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी

ऋषिकेश। वन विभाग द्वारा कराए जा रहे भूमि सर्वे के विरोध में ऋषिकेश में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने शहर के प्रमुख मार्गों और रेलवे ट्रैक को जाम कर यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित कर दी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को सख्ती करनी पड़ी। मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें -  'वीर बाल दिवस' पर साहिबजादों को नमन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि स्थानीय लोग गुमानीवाला क्षेत्र में भूमि सर्वे का विरोध कर रहे थे। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे प्रदर्शनकारी बाईपास मार्ग स्थित मनसा देवी फाटक तिराहे पर पहुंच गए और सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। इस दौरान कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर भी बैठ गए, जिससे ऋषिकेश से श्रीगंगानगर जा रही ट्रेन गीतानगर में करीब साढ़े चार घंटे तक खड़ी रही।

यह भी पढ़ें -  एंजेल चकमा हत्याकांड पर सीएम धामी सख्त, कहा- अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी सरकार

प्रदर्शनकारियों ने आईडीपीएल सिटी गेट, कोयलघाटी चौक और डीएसबी स्कूल के सामने भी बाईपास रोड को जाम कर दिया, जिससे पूरे शहर में वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पुलिस द्वारा मनसा देवी रेलवे ट्रैक से लोगों को हटाने के प्रयास के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ भीड़ को उकसाने, हाईवे और रेल मार्ग बाधित करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान के लिए पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी कर आम जनता से सहयोग की अपील की है। साथ ही वीडियो फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305