उत्तराखंड
प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी! कंट्रोल रूम पहुंच सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आपदा प्रबंधन कार्यालय प्रदेश में पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश और उससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्तमान की स्थिति को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में भी बारिश का क्रम जारी रहेगा ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरीके से एहतियात बरत रहा है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में पूरी सतर्कता बरतें कहीं भी किसी भी तरीके की आपदा की सूचना हो तो त्वरित कार्रवाई के साथ काम किया जाए।
वह मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बे मौसमी बारिश के चलते काश्तकारों को खासा नुकसान हो रहा है ऐसे में कृषि और ध्यान विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन करवा ले मुख्यमंत्री के अनुसार हम काश्तकारों के उनके नुकसान की भरपाई करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com