उत्तराखंड
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अग्निवीर मामले में लिया संज्ञान, कही ये बात
कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती मेले में मानकों की अनदेखी को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कल केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से दूरभाष में वार्ता कर युवकों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया था।
अब केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने की बात कही है। उन्होंने कहा की अगर नियमो का उलंघन हुआ है तो मामले की जांच अवश्य होगा।
गौरतलब है की कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कोटद्वार में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में अधिकारियों द्वारा एक समय में 300 युवकों को दौड़ाए जाने पर महज 8 से 10 युवकों को लेने और पूर्व में उत्तराखंड के युवकों को हाइट में मिलने वाली छूट को भी दरकिनार कर 170 सेंटीमीटर करने आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com