Connect with us

नए साल में लागू होगी समान नागरिक संहिता, सीएम धामी बोले- सरकार का होमवर्क पूरा

उत्तराखंड

नए साल में लागू होगी समान नागरिक संहिता, सीएम धामी बोले- सरकार का होमवर्क पूरा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है कि जनवरी 2025 से राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू हो जाएगी. सीएम ने बताया इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इसके बाद उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा. पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूसीसी के लिए ट्रेनिंग, ऐप और अन्य संबंधित कार्य चल रहे हैं. जो भी इससे जुड़े हुए डिपार्टमेंट हैं, वो अपना काम कर रहे हैं. सरलीकरण, समाधान और निस्तारण पर प्रदेश सरकार का मंत्र रहा है और यूसीसी भी इस मंत्र के साथ आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें -  नए साल में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है उत्तराखंड, हिल स्टेशनों पर ये है खास इंतजाम

बता दें कि, मार्च 2022 में राज्य में BJP की नई सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही प्रदेश में ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया था. इस क्रम में रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अगुआई में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की रिपोर्ट के बुनियाद पर 7 फरवरी, 2024 को राज्य विधानसभा से ‘समान नागरिक संहिता बिल 2024’ पारित किया गया.

यह भी पढ़ें -  श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में आयोजित रक्तदान शिविर, डीएम सविन बंसल ने किया रक्तदान

इस बिल पर प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू की सहमति मिलने के बाद 12 मार्च, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया. और, अब ‘समान नागरिक संहिता, उत्तराखंड- 2024 एक्ट’ की नियमावली भी तैयार कर ली गई है. इस तरह उत्तराखंड अब नए साल में ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और उत्तराखंड आजादी के बाद ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने वाला पहला प्रदेश भी बन जाएगा.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305