Connect with us

UKSSSC: STF ने भर्ती घोटाले में सम्मिलित अभ्यर्थियों के नाम आयोग को सौंपे, इतने परीक्षाओं के खरीदे थे पेपर

उत्तराखंड

UKSSSC: STF ने भर्ती घोटाले में सम्मिलित अभ्यर्थियों के नाम आयोग को सौंपे, इतने परीक्षाओं के खरीदे थे पेपर

यूकेएसएसएससी- UKSSSC भर्ती घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने नकलचियों की अधिकारिक लिस्ट आयोग को सौंप दी है। इसमें तीन भर्ती परीक्षाओं में पेपर खरीदने वाले 140 अभ्यर्थियों के नाम शामिल है। जांच में पता चला है कि कुछ अभ्यर्थियों ने नकल माफिया से दो-दो परीक्षाओं के पेपर खरीदे।

भर्ती घपले की जांच कर रही एसटीएफ ने पूर्व में स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय सुरक्षा भर्ती परीक्षा में पेपर खरीदने वालों की सिर्फ संभावित संख्या ही आयोग को बताई थी। इस कारण आयोग इन आरोपियों पर आगामी परीक्षा से रोक नहीं लगा पा रहा था। अब जांच एजेंसी ने इसी सप्ताह भर्ती वार पेपर खरीदने वाले आरोपियों के नाम आयोग को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव: बाइक चलाकर लोगों के बीच पहुंचे CM धामी, बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा समर्थन

इसमें स्नातक स्तरीय भर्ती में 118, सचिवालय सुरक्षा में 07 और वन दरोगा में पेपर खरीदने वाले 15 नाम शामिल हैं। आयोग के सचिव एसएस रावत ने इसकी लिस्ट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अब आयोग इन्हें नोटिस भेजकर विधिवत रोक लगाने की कार्रवाई करेगा। सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी ने अभी आंतरिक रिपोर्ट ही सौंपी है, एजेंसी ने फाइनल जांच के बाद इस संख्या में बढ़ोतरी की भी संभावना जताई है।लोक सेवा आयोग सार्वजनिक कर चुका है नाम इधर, लोक सेवा आयोग पहले ही पटवारी और जेई भर्ती में नकल के आरोपी 56 अभ्यर्थियों की लिस्ट सार्वजनिक कर चुका है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: फांसी के फंदे से लटका मिला नवविवाहिता जोड़े का शव, बेटे-बहू की मौत से परिवार में मचा कोहराम

आयोग 10 फरवरी को ही अपनी वेबसाइट पर आरोपियों के नाम और रोल नंबर की जानकारी सार्वजनिक करते हुए, इन्हें प्रतिबंधित करने का नोटिस जारी कर चुका है। आयोग की लिस्ट ‘अनुसार पटवारी भर्ती में 44 आरोपियों की पहचान हुई है, इसमें चार महिला अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि जेई भर्ती में चिह्नित कुल 12 आरोपियों में से एक महिला शामिल है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305