Connect with us

हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराई बाइक, दो मजदूरों की मौत

उत्तराखंड

हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराई बाइक, दो मजदूरों की मौत

लिंटर बांधने जा रहे थे दोनों युवक, रास्ते में हो गया हादसा

हल्द्वानी। हल्द्वानी के चोरगलिया मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मजदूर युवकों की जान चली गई। ये दोनों युवक गौला पुल पार कर चोरगलिया की ओर जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार में आ रही सिलेंडर लदी पिकअप से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी से पिथौरागढ़ तक बरस सकते हैं बादल, मौसम विभाग का अलर्ट

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान फिरोज (35), निवासी फरीदपुरा चौधरी, इज्जतनगर (बरेली) और सुब्हान (17), निवासी गिरधरपुर, बहेड़ी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों हल्द्वानी में मजदूरी करते थे और गुरुवार सुबह निर्माण कार्य के लिए लिंटर में सरिया बांधने निकल रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देवला तल्ला पजाया के पास ओवरटेक के दौरान उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ा और सिलेंडर ले जा रही पिकअप से टकरा गई। मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  बरसात थमते ही केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे धाम

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकअप को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सुब्हान हाल ही में काम की तलाश में हल्द्वानी आया था और फिरोज अपने ससुराल में रहकर मजदूरी करता था। दोनों साथ काम करते थे और रोजाना साथ ही निकलते थे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305