उत्तराखंड
परिवहन मंत्री दास ने 4 रोडवेज डिपो के विलय को स्थगित करने का दिया आदेश
उत्तराखंड में 4 रोडवेज डिपो के विलय को फिलहाल स्थगित करने के आदेश परिवहन मंत्री दास ने दिए हैं परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को एक पत्र में परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने निर्देश दिया है कि काशीपुर डिपो के रामनगर डिपो में, रानीखेत डिपो को भवाली डिपो में, श्रीनगर डिपो को ऋषिकेश डिपो में तथा रूडकी डिपो को हरिद्वार डिपो में विलय करने के निर्णय को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया जाये।
इस पूरे प्रकरण में विधायकों द्वारा असंतोष भी व्यक्त किया गया था।पत्र में परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि इस मामले में सरकार के पिछले कार्यकाल में अक्टूबर 2021 में निर्णय लिया गया था उस समय ही निर्णय को लागू कर देना था।
लेकिन प्रदेश में सरकार बदलने के बाद निगम द्वारा उन्हें इस मामले से अवगत कराये बिना यह आदेश जारी कर दिये गये। जबकि पहले परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा उनके संज्ञान में यह मामला लाना चाहिए था। आपको अवगत करा दे की रोडवेज डिपो विलय का विरोध भी देखने को मिल रहा है कांग्रेस भी इसका विरोध कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com