उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस विभाग में में चली तबादला एक्सप्रेस, सालों से मैदानों में डटे जवानों को भेजा गया पहाड़
लंबे समय से देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में तैनात दारोगा (सब इंस्पेक्टर) और इंस्पेक्टरों को आखिरकार पहाड़ों के लिए ट्रांसफर कर दिया है. जबकि पर्वतीय जिलों तैनात दारोगा और इंस्पेक्टरों को बड़ी राहत देते हुए मैदानी जिलों में तैनाती दी गई है. गढ़वाल रेंज आईजी करन सिंह नगन्याल द्वारा जारी आदेशनुसार 7 जिलों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है. इंस्पेक्टर और दारोगा के साथ ही गढ़वाल रेंज के अंतर्गत आने वाले 7 जिलों के हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल के भी भारी संख्या में ट्रांसफर किए गए हैं. वार्षिक स्थानांतरण नीति 2020 और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में कर्मचारियों की उपलब्धता का संतुलन बनाए रखने के लिए समय पूरा होने के बाद 11 निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और 56 उपनिरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) को देहरादून और हरिद्वार से पहाड़ी जिले पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया है.
जबकि 44 (सब इंस्पेक्टर) को पहाड़ी जनपदों से नीचे उतार कर देहरादून और हरिद्वार में तैनाती दी गई है. इसके अलावा 3 इंस्पेक्टर को गंभीर स्वास्थ्य समस्या और पारिवारिक समस्याओं के आधार पर देहरादून और हरिद्वार में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, 24 हेड कॉन्स्टेबलों को भी पहाड़ से मैदान में तबादला किया गया है. वार्षिक स्थानांतरण नीति 2020 और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में कर्मचारियों की उपलब्धता का संतुलन बनाए रखने के लिए समय पूरा होने के बाद 138 कॉन्स्टेबल, 89 हेड कॉन्स्टेबल, 47 चीफ कॉन्स्टेबल और 82 हेड कनिष्ठ को देहरादून और हरिद्वार से पहाड़ी जिले पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया है. साथ ही 75 कॉन्स्टेबल, 34 हेड कॉन्स्टेबल, 11 हेड कनिष्ठ और 9 चीफ कॉन्स्टेबल को पहाड़ों से देहरादून और हरिद्वार ट्रांसफर किया गया. आईजी गढ़वाल ने कुल 213 कॉन्स्टेबल और 133 हेड कॉन्स्टेबल का स्थानांतरण किया है. वहीं आईजी गढ़वाल ने अनुरोध पर गंभीर स्वास्थ्य समस्या और पारिवारिक समस्याओं के आधार पर 24 हेड कॉन्स्टेबल और 13 कॉन्स्टेबल को पहाड़ी जिलों से नीचे उतारकर देहरादून और हरिद्वार में तैनाती दी गई है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com