Connect with us

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर, छह युवक-युवतियों की मौत

उत्तराखंड

देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर, छह युवक-युवतियों की मौत

थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी के पास ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टर ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल युवक का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही हादसा होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. बताया जा है कि इनोवा कार सवार सभी छात्र थे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड: सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद कॉलेजों का होगा कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज की डीपीआर तैयार

जानकारी के अनुसार बीते देर रात को इनोवा कार में तीन युवतियां और चार युवक अपने घर जा रहे थे,उसी दौरान ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई. हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी युवक और युवतियों को कार से निकाल कर दून हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. प्रथम दृष्टया में पुलिस द्वारा मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार की अधिक स्पीड थी,जिसके कारण यह हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार ने की घोषणा: खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलेगी इनाम की राशि दोगुनी

बताया जा रहा है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी. किशननगर चौक के पास कंटेनर की क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार इनोवा चालक अंदाजा नहीं लगा पाया और उसे लगा कि कंटेनर (ट्रक) पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे. इसी जल्दबाजी में इनोवा क्रॉसिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई. प्रथम दृष्टया ओवरस्पीडिंग हादसे का वजह मानी जा रही है. वहीं इनोवा ट्रक से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई. घटना के बारे में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और देर रात ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया. साथ ही ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305