उत्तराखंड
कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर दर्दनाक हादसा- श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, पांच की मौत
कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए थे यात्री, कई घायल, बचाव कार्य जारी
टिहरी। टिहरी जनपद में कुंजापुरी मंदिर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब गुजरात से आए श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई और राहत-बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया।
एसडीआरएफ को सूचना मिली कि नरेंद्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक यात्री बस करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। बताया गया कि बस में कुल 29 यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी दर्शन के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलते ही सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर ढालवाला, कोटि कॉलोनी और वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ की पाँच टीमें राहत-बचाव कार्य के लिए भेजी गईं।
स्थानीय ग्रामीण भी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस–प्रशासन के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकालने में सहायता करने लगे। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने पुष्टि की कि दुर्घटना में अब तक पाँच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
घायल यात्रियों में से तीन को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जबकि चार अन्य का उपचार श्रीदेव सुमन उप जिला अस्पताल, नरेंद्रनगर में चल रहा है। शेष 17 यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं और उनकी प्राथमिक चिकित्सा की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com




