उत्तराखंड
उत्तराखंड के ट्रैफिक की फोटो इंटरनेट पर वायरल, पुलिस के प्रयास..लोगों की समझदारी की जमकर सराहना
उत्तराखंड के इस शहर में आजकल एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। लोगों की जागरूकता के साथ-साथ जिला प्रशासन और पुलिस के प्रयासों की जमकर सराहना हो रही है। इस बदलाव की चर्चाए इस शहर के अलावा आसपास के शहरों में भी हो रहीं है। पुलिस-प्रशासन की जमकर तारीफ भी हो रही है काशीपुर के चीमा चौक रेलवे क्रॉसिंग की तस्वीर इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो गई है।
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी लोग एक लाइन में अपने वाहनों को लगाकर खड़े हुए हैं और क्रॉसिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ समय पहले तक नजारा कुछ और होता था। यहां ट्रैफिक को संभालने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ती थी। मगर अब ट्रैफिक व्यवस्था मिनटों में खुद-ब-खुद ठीक हो जा रही है। हुआ यूं कि, हाल ही में काशीपुर में बाजपुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के कारण रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी गई। ऐसे में डर यह था कि पूरा शहर जाम से परेशान हो जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
