Connect with us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज

खेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज

सीरीज 1-1 से बराबर, तीसरे टी20 में बढ़त बनाने उतरेगा भारत

धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानि रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए बढ़त बनाने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय टीम अब तक पहले दो मुकाबलों में बिना बदलाव के मैदान पर उतरी है, लेकिन निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी सीरीज में टीम प्रबंधन की रणनीति पर सभी की नजरें टिकी हैं।

गिल और सूर्यकुमार की फॉर्म पर नजर

भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल को शेष मुकाबलों में मौका मिलना तय माना जा रहा है, लेकिन उनके लिए राह आसान नहीं है। टी20 विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और अगर गिल इस सीरीज में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहते हैं, तो टीम प्रबंधन वैकल्पिक योजनाओं पर विचार कर सकता है। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव की लगातार खराब फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है। संजू सैमसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज को बाहर रखकर गिल को टीम में जगह देने के फैसले पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप- सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को जर्मनी से मिली करारी हार

बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव

दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग करते हुए अक्षर पटेल को नंबर तीन पर भेजा था, जिसकी आलोचना भी हुई। अब संभावना है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरें। सूर्यकुमार का लय में लौटना टीम के लिए बेहद जरूरी है। इसके अलावा शिवम दुबे को निचले क्रम में भेजने के फैसले पर भी पुनर्विचार किया जा सकता है, ताकि बल्लेबाजी संतुलन बेहतर बनाया जा सके।

धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। अब तक सीरीज में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आए हैं। हालांकि अर्शदीप का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। ऐसे में टीम प्रबंधन नई गेंद के साथ हार्दिक पांड्या को आजमाने और कुलदीप यादव को एकादश में शामिल करने जैसे विकल्पों पर विचार कर सकता है। हालांकि बल्लेबाजी गहराई बनाए रखने की मजबूरी के चलते कुलदीप को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज

मजबूत दिख रही है दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूदा समय में बेहद संतुलित नजर आ रही है। क्विंटन डिकॉक की वापसी से टीम को मजबूती मिली है। कप्तान एडन मार्करम के साथ डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा और ऑलराउंडर मार्को यानसेन की मौजूदगी उनकी बल्लेबाजी को खतरनाक बनाती है। उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में इस टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास- टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने 

टीम चयन को लेकर उठ रहे सवाल

टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास सीमित मुकाबले बचे हैं। ऐसे में मुख्य कोच गौतम गंभीर के सामने सही संयोजन चुनने की चुनौती है। खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाजों को लगातार मौका देना जोखिम भरा साबित हो सकता है। चयन समिति के फैसलों को सही साबित करने के लिए शुभमन गिल को जल्द ही प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। वहीं संजू सैमसन को टीम से बाहर रखने का निर्णय अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

मैच से जुड़ी जरूरी जानकारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।

Ad Ad
Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305