उत्तराखंड
देहरादून में उपनिरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर, चार एसडीएम भी बदले गए
देहरादून: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने देहरादून जिले के 5 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. एसएसपी ने क्लेमेनटाउन और चकराता थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी बदली है. क्लेमेनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत को चकराता भेजा गया है. वहीं, चकराता थानाध्यक्ष सतेंद्र भाटी को क्लेमेनटाउन ट्रांसफर किया गया है. साथ ही तीन उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से थाने में भेजा है. इसके अलावा जिलाधिकारी सोनिका ने भी चार एसडीएम का स्थानांतरण किया है.
देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने नंदन कुमार को ज्वाइंट एसडीएम ऋषिकेश से एसडीएम मसूरी भेजा गया. शैलेंद्र सिंह नेगी को एसडीएम मसूरी से एसडीएम डोईवाला भेजा गया. सौरभ असवाल को एसडीएम कालसी, चकराता और त्यूनी से एसडीएम ऋषिकेश भेजा गया. युक्ता मिश्रा को एसडीएम डोईवाला से एसडीएम कालसी, चकराता और त्यूनी भेजा गया है.
वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने उप निरीक्षक कुलवंत जलाल को थाना प्रभारी क्लेमेनटाउन से थाना प्रभारी चकराता भेजा है. वहीं, उप निरीक्षक सत्येंद्र भाटी को थाना प्रभारी चकराता से थाना क्लेमेनटाउन भेजा गया. उप निरीक्षक संदीप देवरानी को पुलिस लाइन से थाना कैंट भेजा गया. उप निरीक्षक संदीप चौहान को पुलिस लाइन से कोतवाली डोईवाला भेजा गया. उप निरीक्षक राकेश चौधरी को पुलिस लाइन से थाना वसंत विहार भेजा गया.
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया आज 5 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. सभी उप निरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नव नियुक्ति स्थान के लिए रवाना होंगे. वही, जिलाधिकारी सोनिका ने भी आज चार एसडीएम का स्थानांतरण किया है. बता दें कि बीते दिन मंगलवार को ही आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ था.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com