Connect with us

राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

मनोरंजन

राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

मैडॉक की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। इस बीच अगली फिल्म पर भी काम जारी है और टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म का नाम है ‘भूल चूक माफ’। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी नजर आने वाले हैं।

सपने और हकीकत में उलझन
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। टीजर की शुरुआत होती है वामिका गब्बी और राजकुमार राव के किरदारों की शादी तय होने से। परिवारों की सहमति से शादी की तारीख रखी जाती है 30। शादी से पहले कुछ रस्में होती हैं। लेकिन, हल्दी की रस्म है कि खत्म ही नहीं हो रही। राजकुमार राव को सपने में अपनी हल्दी की रस्म दिखाई देती है, वह भी बिल्कुल हकीकत वाले अंदाज में। फिर जब हकीकत में हल्दी की रस्म होती है तो उनका सिर चकरा जाता है कि दोबारा क्यों हो रही है?

यह भी पढ़ें -  दिलजीत- सान्या का नया गाना ‘चार्मर’ रिलीज, एक्ट्रेस के ग्लैम लुक और डांस ने लूटा फैंस का दिल

29 और 30 के फेर में उलझे
यह फिल्म टाइम लूप पर बनी है। प्रेम कहानी को शादी में तब्दील करने को व्याकुल वामिका और राजकुमार राव के किरदार 29 और 30 के फेर में उलझे नजर आए हैं। राजकुमार राव अपना माथा पकड़ लेते हैं तो उनकी जीवनसाथी बनने को तैयार वामिका झल्ला उठती हैं। वैसे झल्ला तो कुछ यूजर्स भी रहे हैं। खासतौर से राजकुमार राव को सुझाव दे रहे हैं कि एक तरह की फिल्म और स्क्रिप्ट से अब बाहर निकलना चाहिए। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, ‘ये स्टोरी कहीं देखी हुई लगती है’।

यह भी पढ़ें -  लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल- जल्द ओटीटी पर रिलीज

इस दिन होगी रिलीज
फिल्म के टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से होगा। ‘भूल चुक माफ’ के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है। वहीं, दिनेश विजन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फ्लॉप रही थी। देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म क्या कमाल करती है।

यह भी पढ़ें -  ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

(साभार)

Ad Ad
Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305