Connect with us

बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘वॉर 2’ की रफ्तार, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘वॉर 2’ की रफ्तार, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

लगभग दो हफ्ते पहले रिलीज़ हुई ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से कमाई कर रही है। शुरुआती दिनों में फिल्म ने औसत प्रदर्शन किया था, लेकिन अब इसके रोज़ाना कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ इस साल की टॉप फिल्मों में अपनी मजबूत पकड़ बना रही है।

यह भी पढ़ें -  ‘जटाधरा’ में शिल्पा शिरोडकर की धमाकेदार एंट्री, दिखा खतरनाक लुक

15वें दिन की कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 15वें दिन केवल 94 लाख रुपये कमाए, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 2.5 करोड़ रुपये था। भारत में अब तक इसका कुल कलेक्शन 230.69 करोड़ रुपये पहुँच चुका है।

वर्ल्डवाइड प्रदर्शन
400 करोड़ के बजट में बनी ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिलहाल 277.81 से 350 करोड़ रुपये के बीच है। इस लिस्ट में यह पांचवें नंबर पर है, जबकि रजनीकांत की ‘कुली’ 500 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  बिग बॉस 19 का धमाका: पहले ही हफ्ते में सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

स्टार कास्ट
अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा और वरुण बड़ोला मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा बॉबी देओल ने फिल्म में कैमियो किया है।

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305