मनोरंजन
बॉक्स ऑफिस पर ‘मेट्रो इन दिनों’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
अनुराग बसु की निर्देशित नई फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच गई है। अपने म्यूजिकल और इमोशनल टच की वजह से चर्चा में रही यह फिल्म रिलीज से पहले काफी सुर्खियां बटोर चुकी थी। लेकिन जब बात पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की आई, तो आंकड़े उम्मीद से कम निकले।
ओपनिंग डे पर 2.63 करोड़ की कमाई
आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और अली फज़ल जैसे सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 2.63 करोड़ रुपये का कारोबार किया। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, यह कलेक्शन फिल्म के बजट के मुकाबले काफी कम है।
100 करोड़ के बजट वाली फिल्म के लिए कमजोर शुरुआत
बताया जा रहा है कि फिल्म का कुल बजट करीब 100 करोड़ रुपये है। ऐसे में पहले दिन की कमाई औसत से भी नीचे मानी जा रही है। आमतौर पर, किसी भी फिल्म का अगर शुरुआती दिन का कलेक्शन बजट का 10% हो तो उसे औसत ओपनिंग माना जाता है, जबकि 20% या उससे ऊपर की कमाई एक अच्छी शुरुआत मानी जाती है। ‘मेट्रो इन दिनों’ इन मानकों पर काफी पीछे नजर आती है।
2025 की मल्टीस्टारर फिल्मों में स्थिति कमजोर
साल 2025 की अन्य मल्टीस्टारर फिल्मों से तुलना करें तो ‘मेट्रो इन दिनों’ का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यह फिल्म सिर्फ ‘इमरजेंसी’ और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ से थोड़ा बेहतर कर पाई है, जो खुद बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं।
भावनाओं और रिश्तों की कहानी
‘मेट्रो इन दिनों’ रिश्तों, प्यार और जिंदगी के उतार-चढ़ाव को म्यूजिकल अंदाज़ में पेश करती है। फिल्म में अलग-अलग उम्र और सोच के जोड़ों की कहानियां बुनी गई हैं, जिसमें इमोशनल पहलुओं को खास तौर पर उभारा गया है। दर्शकों ने इसके म्यूजिक और कहानी की सराहना की है। यह फिल्म 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की आधिकारिक सीक्वल मानी जा रही है।
(साभार)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
