Connect with us

वार्षिक तबादलों पर उठने लगे सवाल जब इंस्पेक्टरों ने लगाई मंत्रियो की सोर्स तो रुक गया ट्रांसफर

उत्तराखंड

वार्षिक तबादलों पर उठने लगे सवाल जब इंस्पेक्टरों ने लगाई मंत्रियो की सोर्स तो रुक गया ट्रांसफर

डीआइजी ने किए तबादले, इंस्पेक्टरों ने मंत्रियों से रुकवाए पुलिस विभाग की ओर से किए जाने वाले वार्षिक तबादलों पर सवाल उठने लगे हैं। 22 जून को सात निरीक्षकों के तबादले किए। देहरादून जनपद के कुछ इंस्पेक्टर मंत्रियों तक पहुंच गए और अपने तबादले रुकवा दिए।

पुलिस विभाग की ओर से हर साल कांस्टेबल से निरीक्षक तक इसलिए तबादले किए जाते हैं ताकि पर्वतीय जिलों में नौकरी करने वाले पुलिस जवानों को मैदान और मैदान में नौकरी करने वालों को पहाड़ में नौकरी करने का मौका मिल सके। इसके लिए वाकायदा पुलिस विभाग की ओर से नियमावली बनाई गई है, लेकिन तबादलों पर राजनीति इतनी हावी हो जाती है कि तबादला सूची जारी होने के बावजूद ट्रांसफर नहीं हो पाते।ऐसा ही निरीक्षकों के तबादलों में हुआ है। 22 जून को पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नग्नयाल की ओर से देहरादून व हरिद्वार जिले से सात निरीक्षकों के तबादले किए गए थे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने “Sardar@150” अभियान की तैयारियों की समीक्षा की

इनमें देहरादून जिले से केसी भट्ट को चमोली, रवि सैनी को पौड़ी गढ़वाल, प्रदीप सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी और रविंदर शाह को चमोली जबकि हरिद्वार जिले से चंद्र चंद्राकर नैथानी को रुद्रप्रयाग, कुंदन सिंह राणा को टिहरी गढ़वाल और महेश जोशी को रुद्रप्रयाग भेजा गया है ।तबादला लिस्ट जारी होने के बाद इंस्पेक्टरों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि देहरादून जिले के इंस्पेक्टर मंत्रियों तक पहुंच गए और अपने तबादले रुकवा दिए। वहीं हरिद्वार जिले से ट्रांसफर हुए निरीक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया पीआरएसआई राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर का विमोचन

ऐसे में तबादलों की नियमावली पर सवाल उठने लगे हैं कि जब आदेश पर अमल ही नहीं होना है तो ट्रांसफर क्यों किए जा रहे हैं।में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, टिहरी डीआइजी गढ़वाल परिक्षेत्र की ओर से मई महीने गढ़वाल, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के 131 दारोगा, 134 हेड कांस्टेबल और 1110 कांस्टेबलों के ट्रांसफर किए थे। इनमें से देहरादून जिले से दारोगा, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को पहाड़ भेज दिया गया है, लेकिन अब तक पर्वतीय जिलों से पुलिसकर्मी रिलीव होकर ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305