Connect with us

फिल्ममेकर लीना मण‍िमेकलई की डाक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर हरिद्वार संतो ने शुरू किया विरोध

उत्तराखंड

फिल्ममेकर लीना मण‍िमेकलई की डाक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर हरिद्वार संतो ने शुरू किया विरोध

फिल्ममेकर लीना मण‍िमेकलई की डाक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब धर्मनगरी हरिद्वार के संतो की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और अन्य संतो द्वारा फ़िल्म के प्रसारण पर रोक और फिल्ममेकर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

बता दें कि टोरंटो के आगा खान म्यूजियम में काली डॉक्यूमेंट्री से जुड़ी सामाग्री दिखाई गई थी। लेकिन जब ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने विवादित पोस्ट पर आपत्ति जाहिर की तो म्यूजियम ने सामने से आकर माफी मांगी। फिल्म काली को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां फिल्म की निर्माता लीना मण‍िमेकलई के खिलाफ देश मैं कई जगह मुकदमा दर्ज किया गया तो वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में भी विवादित पोस्टर को लेकर संतो ने अपना विरोध दर्ज कराया है। हरिद्वार में संतों ने बैठक कर फिल्म के बहिष्कार और भारत सरकार से ऐसी फिल्म के प्रसारण पर रोक और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  आईटीडीए ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन

पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी ने कहा मां काली के पोस्टर में जिस तरह से मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है वे उसकी निंदा करते हैं और भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह की चीजें समाज के सौहार्द को बिगाड़ सकती है ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी इसका पुरजोर विरोध करता है।

यह भी पढ़ें -  चुनाव अपराधों में हो सकती है छः वर्ष तक की सजा

वही महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद ने भी कहा कि वे ऐसे फ़िल्म ओर फिल्मकारों का पुरजोर विरोध करते है उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति को बदनाम करने का षड्यंत्र किया जा रहा है वे सभी से मांग करते है कि हमें ऐसी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए। वही महंत अरुण दास ने कहा कि वे भी ऐसी फिल्म ओर फिल्मकारों की घोर निंदा करते हैं और सरकार को चाहिए कि ऐसी फिल्म पर बैन लगाया जाए और उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करता है तो संत भी अपनी ओर से कार्यवाही करेंगे चाहे वो कानून के दायरे में हो चाहे कानून से बाहर।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की चुनावी बैठक

 

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305