Connect with us

सीएम चेहरों के चुनावी हार के साथ इनके करीबियों को भी जनता ने नकार दिया

उत्तराखंड

सीएम चेहरों के चुनावी हार के साथ इनके करीबियों को भी जनता ने नकार दिया

उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव कई संदेशों को देने वाला है इस चुनाव में बीजेपी ने सत्ता हासिल की लेकिन सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी हार गए वही हरीश रावत कांग्रेस का चेहरा थे वह भी हार गए यह तुम्हारे ही साथ ही साथ उनके करीबी भी  हार गए

उत्तराखंड विधानसभा के गुरुवार को घोषित चुनाव परिणामों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ही नहीं हारे, बल्कि इनकी लॉबी को भी तगड़ा झटका लगा है. थामी की मौजूदगी के बीच उनके गृह जिले ऊधमसिंह नगर में भाजपा को पांच सीटों का नुकसान हुआ, वहीं हरीश रावत के इशारे पर टिकट पाने वाले एक दर्जन से ज्यादा उनके करीबी प्रत्याशियों की हार ने कांग्रेस की सत्ता में वापसी का सपना तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें -  DM देहरादून की चिकित्सकों को सख्त हिदायत, पब्लिक हित में कार्य नही तो आपकी भी आवश्यकता नही

कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाने के बाद साफ कर दिया था कि अहम फैसले रावत के ही मान्य होंगे. जिसके बाद पार्टी के भीतर तमाम विरोध गतिरोध के बावजूद रावत लॉबी के चहेतों के सबसे ज्यादा टिकट फाइनल हुए. बात रामनगर से रणजीत रावत को सल्ट भेजने की हो. यशपाल आर्य-संजीव आर्य की कांग्रेस में वापसी कराकर टिकट दिलाने की हो या फिर अपना टिकट रामनगर में फाइनल कराने के बाद ऐन मौके पर लालकुआं से चुनाव लड़ने के फैसले की हर बार हरीश रावत की इच्छा को ही तरजीह मिली.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल हाई कोर्ट के झटके के बाद UKPSC Mains परीक्षा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, जानिए क्या है पूरा मामला..

जबकि, कुछ अहम सीटों पर प्रीतम गुट के चहेतों के टिकट भी रावत से तमाम मान-मनौव्वल के बाद ही • फाइनल हो सके. पर गुरुवार को सामने आए एकदम उलट परिणामों से साफ हो चुका है कि सिर्फ हरीश रावत की हार ही नहीं हुई है, बल्कि उनकी लॉबी को भी तगड़ा झटका लगा है. उनके गुट के एक दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह नतीजे कांग्रेस हाईकमान को भी नए नेतृत्व पर नए सिरे से सोचने पर जरूर मजबूर करेंगे.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305