Connect with us

मकान का नक्शा पास कराने के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, जानिए कैसे

उत्तराखंड

मकान का नक्शा पास कराने के लिए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, जानिए कैसे

मकान का नक्शा पास कराने के लिए हो रहे हैं परेशान, तो अब आपकी राह हो गई है आसान, जानिए कैसे मकान का नक्शा पास कराने के लिए अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। ईजी एप पर एक ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसके बारे में जानकर आप आसानी से मकान का नक्शा बना सकते हैं। बैठे बिठाए आपका नक्शा पास होगा।

अब आपको मकान का नक्शा पास कराने के लिए प्राधिकरण के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आवास विभाग ने 30 वर्ग मीटर यानी 36 गज से लेकर 200 वर्ग मीटर यानी 241 गज तक के 40 नक्शे ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। इनमें से अपनी पसंद का नक्शा चुनकर ऑनलाइन उसकी प्रक्रिया पूरी कर मकान निर्माण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा में टिकट के दावेदारों की धड़कनें तेज, भाजपा या कांग्रेस किसका रहा दबदबा, क्या कहता है रिकॉर्ड

आवास विभाग ने एकल आवास नक्शों की प्रक्रिया को आसान करने के लिए 40 प्री-एप्रूव्ड नक्शे ऑनलाइन जारी किए हैं। इनमें 30 वर्ग मीटर से 45 वर्ग मीटर के दस, 45 वर्गमीटर से 75 वर्गमीटर के दस, 75 वर्ग मीटर से 150 वर्गमीटर के दस और 150 वर्ग मीटर से 200 वर्गमीटर के दस नक्शे शामिल हैं। चारो श्रेणियों में आधे नक्शे पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब और आधे मैदानी क्षेत्रों के हिसाब से तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की ओर से ईजी एप पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें -  हरक सिंह रावत केदारनाथ सीट से लड़ेंगे उपचुनाव? चुनाव लड़ने को लेकर रखी अपनी राय

ऐसे बैठे बिठाए पास होंगे नक्शे

सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (सीएससी) जाएं। यहां सीएससी संचालक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर प्लॉट के साइज के हिसाब से नक्शे का चयन करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। शुल्क जमा कराने के बाद आवेदक को अनुमोदित नक्शा ई-मेल आईडी या जनसेवा केंद्र से प्राप्त होगा। स्थानीय विकास प्राधिकरण को एकल आवास के लिए 15 दिन के भीतर इस नक्शे को पास करना होगा। इसके बाद प्राधिकरण अपने स्तर से जांच करेगा

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305