Connect with us

दो दिनों तक डेड बॉडी को नहीं लगा पाए ठिकाने तो भागे यूपी, Haridwar पुलिस ने यूं दबोचे

उत्तराखंड

दो दिनों तक डेड बॉडी को नहीं लगा पाए ठिकाने तो भागे यूपी, Haridwar पुलिस ने यूं दबोचे

उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया है, जिसको सुनकर हर कोई हैरान है। आरोपियों ने 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को ड्रम में छिपाया था। जिसके बाद आरोपी दो दिन शव के साथ रहे और उसके बाद कमरा खाली कर यूपी भाग गए। मामले का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने कमरे में ड्रम के अंदर शव को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को थाना भगवानपुर के ईदगाह, चाँद कॉलोनी इलाके में किराये के मकान में लोहे की टंकी में एक अज्ञात शव मिलने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटना के अनावरण के लिए बनाई गई टीमों ने जब पूछताछ शुरू की तो सबसे पहले मकान मालिक ने किरायेदारों की सत्यापन न होने की बात बताई। मृतक की जेब से एनटीएल कम्पनी का एक कागज मिला था जिस आधार पर मृतक की पहचान नितिन भंडारी के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस को आरोपियों की मोबाइल लोकेशन उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में मिली। इसके बाद आरोपियों की दूसरी लोकेशन पर जाने की जानकारी मिली। पुलिस पूछताछ में पता चला कि घटना 27 नवंबर की रात में की गई।

यह भी पढ़ें -  1347 एलटी शिक्षकों को 14 अक्टूबर को मिलेंगे नियुक्ति पत्र- डॉ. धन सिंह रावत

इसके बाद 28 नवंबर को शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी खरीदकर लाये। 29 नवंबर को आरोपियों ने मकान खाली कर अपना सामान बुलंदशहर ले गए। जिस गाड़ी से आरोपी अपने घर का सामान बुलंदशहर लेकर गए उस गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ के बाद पुलिस को अहम जानकारी हाथ लगी। 4 दिसंबर को पुलिस ने आरोपियों में से गुलशन बेगम पत्नी जफर और एक ना​बालिग को बुलन्दशहर यूपी से पकड़ा। बाद में पुलिस टीम ने आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड नंबर 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर यूपी को उनके किराये के कमरे कस्बा हल्दौनी, दादरी ग्रेटर नोयड़ा यूपी से दबोचा गया। जिनसे मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि मृतक से आरोपियों ने करीब ढाई लाख रूपए लिए थे। जिसे वह वापस मांग रहा था। जिसके बाद आरोपियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305