Connect with us

महंगाई का आम जनता को एक और झटका, नया गैस कनेक्शन खरीदने के लिए देनी होगी अधिक सिक्योरिटी मनी

उत्तराखंड

महंगाई का आम जनता को एक और झटका, नया गैस कनेक्शन खरीदने के लिए देनी होगी अधिक सिक्योरिटी मनी

LPG Gas Connection Rate Increased आज से गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है। अगर आप गैस कनेक्शन के लिए आवदेन करते हैं तो आपको अधिक सिक्योरिटी मनी देनी होगी। 14.2 किलो गैस सिलिंडर के लिए 2300 रुपये सिक्योरिटी जमा करने होंगे। पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका लगा है। आज गुरुवार से सरकारी आयल मार्केटिंग ने घरेलू गैस कनेक्शन लेना महंगा कर दिया है। अब गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी अधिक जमा करनी होगी।

यह भी पढ़ें -  विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस जैसे बडे़ प्लेटफार्म का उत्तराखंड को मिला लाभ, केरल आयुर्वेदशाला, श्रीधर्यम जैसी संस्थाओं से संवाद शुरू

आयल कंपनियों ने गैस कनेक्शन की सिक्योरिटी के दाम बढ़ा कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है। गुरुवार से यदि कोई उपभोक्ता नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करता है, तो 2300 रुपये जमा करनी होगी। उसे 14.2 किलो गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी पांच किलो के सिलिंडर लेने पर देनी होगी 1250 रुपये की सिक्योरिटी इस संबंध में उत्तरांचल डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया पहले 14.2 किलो के गैस सिलिंडर की कनेक्शन की सिक्योरिटी 1450 रुपये थी। इसके अलावा पांच किलो के सिलिंडर लेने पर 1250 रुपये रुपये सिक्योरिटी ली जाती थी।

यह भी पढ़ें -  Kedarnath: भुकुंट भैरवनाथ मंदिर में चोरी! कौन घुसा, पुरोहित आक्रोशित

वहीं, सिलिंडर का रेगुलेटर 150 रुपये के बजाय 250 रुपये का मिलेगा। यह व्यवस्था गुरुवार से इंडेन आयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के उपभोक्ताओं के लिए लागू की गई है। अब गैस रेगुलेटर लेना भी महंगा पड़ेगा । सिलिंडर के रेगुलेटर के लिए पहले 150 रुपये देने पड़ते थे। अब यह 250 रुपये का मिलेगा। वहीं, गैस पाइप के लिए अलग से 150 रुपये देने होंगे। साथ ही गैस पासबुक के लिए 25 रुपये होंगे।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305