उत्तराखंड
विधानसभा बैकडोर भर्तियों को लेकर पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्री अग्रवाल पर साधा निशाना, कहा…
संभवतया पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने प्रेमचंद अग्रवाल पर सबसे तीखा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत दो टूक बात कहते सुने जा सकते हैं कि यदि भर्तियों में जो गड़बड़ी हुई है उस पर एक्शन होना ही चाहिए।
प्रेमचंद अग्रवाल को निशाने पर लेते हुए तीरथ ने कहा कि मंत्री द्वारा ये कहना कि पहले वाले भी ग़लत करके गए तो हमने भी भर्तियां की, तो एक अंतर स्पष्ट कर दूँ कि हमारा काम है कि पहले वालों ने भ्रष्टाचार किया उसी को तो हम समाप्त करने करे लिए आए थे, आए हैं।
तीरथ साफ़ कह रहे हैं कि जो भी बयान प्रेमचंद अग्रवाल अपनी सफाई में दे रहे ये उनके व्यक्तिगत मत हैं ना कि पार्टी का मत। मेरी पार्टी की विचारधारा है कि उसके लिए पहले देश, फिर जनता और फिर पार्टी और अंत में कहीं जाकर नेता। यदि नेता कहीं गड़बड़ करता है तो वह भुगतेगा और भुगतना भी चाहिए और अगर अधिकारी भी गड़बड़ करता है तो भुगतेगा।
तीरथ ने साफ़ कहा कि चाहे नेता हो या अधिकारी गड़बड़ी की है तो कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा और सज़ा भी भुगतनी होगी। साफ गई त्रिवेंद्र सिंह रावत तो पहले ही प्रेम के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने प्रेम क़ो लेकर जो बयान दिया है उसके कई मायने निकाले जा रहें है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com