उत्तराखंड
यहां कांवड़ियों की एक दर्जन बाइकों में लगी आग, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
Haridwar: पार्किंग में खड़े 12 वाहन धू-धू कर जले, मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू। मायापुर अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रताप राणा ने बताया कि आनंद वन समाधि के सामने रोडीबेलवाला के मैदान में खड़ी आठ बाइकों, तीन एक्टिव व एक मोपेड में रविवार दोपहर आग लगने की सूचना मिली।टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।
रोडीबेलवाला में बनाई गई अस्थाई पार्किंग में खड़ी आठ बाइक, तीन स्कूटी ( एक्टिवा) और एक मोपेड में आग लग गई। इसके साथ ही ओमपुल के पास खड़ी चार बाइकों में भी आग लग जाने से जल गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने वाहनों में लग रही आग पर काबू पाया।
कांवड़ यात्रा के दौरान वाहन चालक बिना रुके ही अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं। ऐसे में आग लगने की घटना वाहनों में हो रही है। मायापुर अग्निशमन विभाग के अधिकारी प्रताप राणा ने बताया कि आनंद वन समाधि के सामने रोडीबेलवाला के मैदान में खड़ी आठ बाइकों, तीन एक्टिव व एक मोपेड में रविवार दोपहर आग लगने की सूचना मिली।
सीसीआर टॉवर के पास मौजूद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में आठ बाइक, तीन एक्टिवा, एक मोपेड 12 पूरी तरह से जल गए। वहीं एक बाइक की सीट जल गई। इसके साथ ही एक एक्टिवा व दो बाइकों की बॉडी पिघल गई।
उधर ओमपुल घाट के पास भी खड़ी चार बाइकों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने बताया कि वाहनों में आग लगने का कारण इंजन की हीट मानी जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com