Connect with us

बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘मेट्रो इन दिनों’, फिल्म ने छठे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़ रुपये

मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘मेट्रो इन दिनों’, फिल्म ने छठे दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़ रुपये

अनुराग बसु द्वारा निर्देशित और एक से बढ़कर एक सितारों से सजी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ को बॉक्स ऑफिस पर वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। पहले दिन की धीमी शुरुआत के बाद फिल्म का प्रदर्शन लगातार कमजोर होता दिख रहा है। शानदार स्टार कास्ट, रोमांटिक कहानी और सोशल मीडिया पर छाए गानों के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें -  विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हुई धीमी, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

छठे दिन की कमाई गिरकर 1.55 करोड़ रुपये पर
मंगलवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘मेट्रो इन दिनों’ ने बुधवार को सिर्फ 1.55 करोड़ रुपये जुटाए। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 23.8 करोड़ रुपये पहुंच चुका है।

वीकेंड से हैं उम्मीदें
पिछले वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ी तेजी देखी गई थी, जिससे मेकर्स को आने वाले वीकेंड से भी उम्मीदें हैं। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यही गिरावट जारी रही तो 100 करोड़ रुपये के कथित बजट को रिकवर कर पाना मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें -  ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की रिलीज डेट में बदलाव, अब 18 जुलाई को होगी प्रीमियर

दमदार स्टारकास्ट लेकिन दर्शकों का रुझान कम
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे अनुभवी कलाकार हैं। फिल्म में कई समांतर प्रेम कहानियाँ दिखाई गई हैं, जो आज की पीढ़ी के रिश्तों को दर्शाने की कोशिश करती हैं। बावजूद इसके, दर्शकों की प्रतिक्रिया अपेक्षानुसार नहीं रही।

यह भी पढ़ें -  'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

सशक्त निर्देशन और संवेदनशील विषयों के बावजूद ‘मेट्रो इन दिनों’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है। अब देखना होगा कि वीकेंड में दर्शकों का मूड बदलता है या फिल्म की रफ्तार और सुस्त पड़ती है।

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305