उत्तराखंड
देहरादून के इस प्रसिद्ध बिल्डर व सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के कोर्ट ने दिए निर्देश
देहरादून राजधानी के प्रसिद्ध बिल्डर उधोगपति व विवादो से में चल रहे सुधीर विंडलास व सहयोगियों के खिलाफ डोईवाला कोर्ट ने थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है। पूर्व में पीडित रूपेंद्र कुमार शुक्ला सुधीर विंडलास के प्रोजेक्ट विण्डलास रिवर वैली प्रोजेक्ट में ही डीजीएम सेल्स के पदपर कार्यरत था।
विण्डलास रिवर वैली आवासीय परियोजना के स्वामी सुधीर विण्डलास व मुख्यकर्ता धर्ता प्रणव रस्तोगी है पीडित की नियुक्ति दिनांक 08.08.2018 को हुई थी प्रार्थी द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये सेल इनसेन्टिव के रूप में कुल मु0 745,704 /- रूपये विण्डलास डैवलपर प्रा०लि० द्वारा प्रार्थी को अदा किये जाने थे। उसके द्वारा अपना कार्यकाल पूर्ण होने पर विपक्षीगण से विनती की गयी कि वह उसे अदा किये जाने वाली धनराशि के एवज में एक फ्लैट विक्रय कर दे तथा इस एवज में प्रार्थी को देय इनसेन्टिव की धनराशि को समायोजित करते हुए शेष धनराशि प्रार्थी से प्राप्त कर उसे एक फ्लैट विकय कर दिया जाये।
विपक्षीगण द्वारा प्रार्थी को देय धनराशि के क्रम में 1090 वर्गफिट का एक फ्लैट यूनिट संख्या 108 ब्लाक गंगा – 1 को कुल मु० 30,69,307 /- रूपये में आवंटित किया जाना तय पाया गया तथा प्रार्थी से कुल धनराशि मु0 8,85,616 / – प्रार्थी के प्रति देय इनसेन्टिव की धनराशि को समायोजित करते हुए प्राप्त की गयी। प्रार्थी को आवंटित फ्लैट तैयार हो गया था ।पीडित इस फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिये लगातार विंडलास वैली प्रोजेक्ट के लोगो से संपर्क करता रहा लेकिन उसे टाला जाता रहा। फ्लैट की बाजारी कीमत 60 लाख बताते हुये पीडित को टरका दिया। और देख लेने की धमकी भी दी गई मामले पर सुनवाई करते हुये डोईवाला कोर्ट ने डोईवाला थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिये है। आपको बताते चलें कि सुधीर विंडलास के खिलाफ दून के राजपुर थाने में दर्ज मुकदमे में राज्य सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति भी कर चुकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com