Connect with us

देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 203 नए केस आये सामने

देश

देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, पिछले 24 घंटे में 203 नए केस आये सामने

साल 2025 में अब तक 32 मौतें, दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस का असर एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। 2 जून की सुबह 8 बजे तक कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3961 तक पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 203 नए सक्रिय मरीज जुड़े हैं और इस दौरान संक्रमण के कारण चार और लोगों की मौत हो गई है। साल 2025 में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 32 हो गई है।

यह भी पढ़ें -  सांसदों को बिना डर विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार होना चाहिए- शशि थरूर

अगर राज्यों की बात करें, तो बीते दिन दिल्ली में सबसे ज्यादा 47 नए केस सामने आए। पश्चिम बंगाल में 44, केरल में 35, महाराष्ट्र में 21, गुजरात में 18 और कर्नाटक में 15 नए संक्रमित पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में आठ नए मामले दर्ज किए गए, जबकि राजस्थान में सात, मध्य प्रदेश में चार, बिहार में तीन और छत्तीसगढ़ में एक नया केस मिला है।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली-एनसीआर में 18 से 21 अक्टूबर तक फोड़े जा सकेंगे ग्रीन पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

मौतों की बात करें तो दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। दिल्ली में जान गंवाने वाली 22 साल की युवती पहले से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थी। तमिलनाडु में 25 वर्षीय युवक को अस्थमा था, जबकि महाराष्ट्र में 44 वर्षीय शख्स की मौत कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी के कारण हुई। केरल से जुड़ी जानकारी फिलहाल प्रतीक्षित है।

Continue Reading

More in देश

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305