Connect with us

‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार, 7 दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये

मनोरंजन

‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार, 7 दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये

हॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘द कंज्यूरिंग’ की नई किस्त ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों को रोमांचित कर रही है। फिल्म को थिएटर्स में उतरे सात दिन पूरे हो चुके हैं और लगातार यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि सातवें दिन गुरुवार को इस फिल्म ने कितना बिज़नेस किया।

अब तक का कलेक्शन:
रिपोर्ट के अनुसार, ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने पहले दो दिनों में 17.5 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की। रविवार (तीसरे दिन) फिल्म का कलेक्शन 15.5 करोड़ रुपये रहा। सोमवार को 5 करोड़, मंगलवार को 5.5 करोड़ और बुधवार को 3.19 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  SIIMA अवॉर्ड्स 2025 पर छाया ‘पुष्पा 2’, सुकुमार ने पुष्पा 3 का किया ऐलान

सातवें दिन की कमाई:
निर्देशक माइकल शावेज की इस फिल्म ने गुरुवार को 2.19 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इसी के साथ ‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ का कुल कलेक्शन 66.38 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

स्टारकास्ट और फिल्म से जुड़ी खास बातें:
इस हॉरर फिल्म में पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा एक बार फिर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर एड और लॉरेन वॉरेन के किरदार में नजर आए हैं। उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ‘द कंज्यूरिंग: द डेविल मेड मी डू इट’ का सीक्वल है और ‘कंज्यूरिंग यूनिवर्स’ की नौवीं फिल्म है।

यह भी पढ़ें -  बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘बागी 4’ का जादू, चार दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये

फिल्म का बैकग्राउंड:
‘द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ एक अमेरिकी सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसकी कहानी वॉरेंस की असली जांच पर आधारित है। फिल्म की स्क्रिप्ट इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड नाइंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर लिखी है, जबकि इसकी मूल कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने गढ़ी है।

(साभार)

Continue Reading

More in मनोरंजन

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305