Connect with us

देहरादून में लूट का मामला, रेकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख कैश भी बरामद

उत्तराखंड

देहरादून में लूट का मामला, रेकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख कैश भी बरामद

19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान को लेकर राज्य में 11729 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही राज्य में सक्षम ऐप को 51 हजार 373 लोगों ने डाउनलोड किया है. इस ऐप के माध्यम से 1623 लोगों द्वारा डोली के लिए अनुरोध किया गया है. 2437 लोगों द्वारा व्हील चेयर का अनुरोध किया गया है. समाज कल्याण विभाग द्वारा 3392 मैग्निफाइंग ग्लास की उपलब्धता करवाई गई है. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. जिसके तहत मतदान के दिन सभी जनपदों में 208 वाहन की व्यवस्था की गई है, जो दिव्यांग व्यक्तियों को बूथ तक लायेंगे. उसके बाद घर तक भी छोड़ेंगे. मतदान स्थलों पर 14 हजार 32 सहायक उपलब्ध रहेंगे, जो अलग-अलग सहायता उपलब्ध करायेंगे. मतदान के दौरान हर बूथ पर ब्रेल आधारित बैलेट पेपर और निर्देशिका उपलब्ध कराई जा रही है. 13 हजार 480 ब्रेल आधारित बैलेट पेपर उपलब्ध कराये गये हैं.

आज न्यायालय अपर सिटी मजिस्ट्रेट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी ) डाक मतदान केन्द्र और पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डाक मतदान केन्द्र (पीबीएफसी) केन्द्र बनाया गया. पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डाक मतदान केन्द्र (पीबीएफसी) केन्द्र 13 अप्रैल को 511 कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान किया. आज 731 कर्मचारियों ने मतदान किया. साथ ही लोकसभा चुनाव के आवश्यक सेवाओं के अुनपस्थित मतदाताओं (Absentee Voters Essential Services)को डॉक मतपत्र के माध्यम से जनपद देहरादून अन्तर्गत टिहरी गढवाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 7 और हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं के लिए न्यायालय अपर सिटी मजिस्ट्रेट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी ) डाक मतदान केन्द्र में मतदान किया गया. 203 के सापेक्ष आज तक 185 आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया आवश्यक सेवाओं से जुड़े 505 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से आवेदन किया था. अभी तक 247 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान पूरा कर लिया है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े जिन लोगों ने आवेदन किया है, वे 16 अप्रैल 2024 तक अपना मतदान कर सकते हैं.

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305