Connect with us

उत्तराखंड: नामी रेस्टोरेंट के महिला वॉशरूम में छिपा था कैमरा, कर्मचारी बनाता था वीडियो; हिरासत में आरोपी

उत्तराखंड

उत्तराखंड: नामी रेस्टोरेंट के महिला वॉशरूम में छिपा था कैमरा, कर्मचारी बनाता था वीडियो; हिरासत में आरोपी

देहरादून के प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट के वॉश रूम में मोबाइल लगाकर आपत्तिजनक क्लिप बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी झारखंड का रहने वाला है जो कि रेस्टारेंट में हाउसकीपिंग का काम करता है। कोतवाली कैंट से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार 15 अगस्त को कन्ट्रोल रूम को एक महिला द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि चकराता रोड स्थित आनन्दम रेस्टोरेंट के महिला वाशरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग की जा रही थी, जिसे रेस्ट्रोरेंट में आयी कुछ महिलाओ द्वारा वाशरूम का इस्तेमाल करने के दौरान देखा गया था। उन्होंने इसकी सूचना रेस्ट्रोरेंट सचांलक को दी गई, जब दोबारा वाशरूम में गये तो मोबाइल वाशरूम से गायब मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने जब सारे स्टाफ से पूछताछ की तो एक हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले एक कर्मचारी पर शक हुआ।सख्ती से पूछताछ पर उसके द्वारा महिला वाशरूम में मोबाइल छुपाकर रखना स्वीकार किया गया। बताया कि वह रेस्टोरेंट में बने तीनो महिला वाशरूम में सफाई का काम करता है, इस दौरान उसके द्वारा महिला वाश रूम में मोबाइल छिपाकर रख दिया था। इस बार जैसे ही महिला ने शिकायत की तो आरोपी ने मोबाइल हटाकर क्लिप भी डिलीट कर दिए।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसों को लेकर धामी सरकार गंभीर, सीएम धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के दिए निर्देश

आरोपी की पहचान विनोद पुत्र परमेशवर मंडल, निवासी चरककुटीर, थाना मनिहारी, धनबाद, झारखंड के रूप में हुई। इस प्रकरण पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया है। उन्होंने कहा की शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने घटनास्थल पर प्रतिष्ठान के मालिक व एसओ कैन्ट से वार्ता की और निर्देश दिए है कि इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह जब भी जरूरत पड़ने पर पब्लिक वाशरूम और चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करती हैं तो सतर्क होकर करें और आसपास जांच ले कहीं कोई हिडन कैमरा तो नही लगा है। यदि कोई भी कैमरा पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305