Connect with us

अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाडी करेगा कप्तानी

खेल

अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये खिलाडी करेगा कप्तानी

विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय अंडर-19 टीम

नई दिल्ली। अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। जारी की गई सूची के अनुसार, टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने इस बार आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह देकर संतुलित और मजबूत संयोजन तैयार किया है।

विश्व कप से पहले टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई ने साफ किया है कि अंडर-19 विश्व कप के लिए चुनी गई यही टीम इस दौरे पर भी मैदान में उतरेगी, जिससे खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट से पहले अहम अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिल सके।

यह भी पढ़ें -  IND-W vs SL-W 3rd T20I- भारत की नजर सीरीज पर, श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला

ग्रुप बी में भारत, 15 जनवरी से होगा आगाज

अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में किया जाएगा। टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश से होगा।

भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी। खिताबी मुकाबला हरारे में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें -  68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप- 10 मीटर एयर राइफल में अंकुश जाधव ने जीता स्वर्ण पदक

दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वैभव को सौंपी कप्तानी

विश्व कप से पहले होने वाली दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज को भारत के लिए अहम तैयारी माना जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा कलाई की चोट के चलते इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में चयनकर्ताओं ने वैभव सूर्यवंशी को कप्तान और आरोन जॉर्ज को उपकप्तान नियुक्त किया है। यह तीनों मुकाबले 3, 5 और 7 जनवरी को विलोमोर पार्क में खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत की करारी हार, पाकिस्तान ने 191 रनों से हराया

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।

Ad Ad
Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305