उत्तराखंड
छात्रों को निशुल्क मिलेगा आईटी कोर्सज का लाभ, विदेश में होगी पढ़ाई, स्प्रिंगबोर्ड इंफोसिस के साथ एमओयू साइन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर एमओयू साइन किया गया. उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सचिव शैलेश बगोली ने ब्रिटिश उच्चायोग के डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलीन रौवेट के साथ चिवनिंग स्कॉलरशिप और इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के गवर्नमेंट पार्टनरशिप हेड संतोष अनंथपुरा के साथ एमओयू पर साइन किया. बता दें चिवनिंग उत्तराखंड स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्रों को विशेष रूप से छात्राओं को वैश्विक अवसर प्रदान करने के साथ ही उनकी नेतृत्व क्षमता का भी विकास करना है. उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे और चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए पात्र 5 छात्रों को हर साल स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन के लिए ब्रिटेन के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में भेजा जाएगा. इससे उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को न सिर्फ वैश्विक पैरामिटर्स के अनुसार काम करने का अनुभव होगा, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा.
इस स्कॉलरशिप के तहत पढ़ाई के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को ब्रिटेन में एक साल के अध्ययन के बाद अपने राज्य के विकास के लिए कार्य करना अनिवार्य होगा. इस प्रस्तावित सहयोग और समझौते के तहत इसका बराबर व्ययभार चिवनिंग और राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. साथ ही स्प्रिंगबोर्ड इंफोसिस अपने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर सीएसआर के तहत शिक्षकों के लिए आईटी आधारित निशुल्क प्रशिक्षण मॉड्यूल और छात्रों के लिए निशुल्क कोर्स उपलब्ध कराएगा. पाठ्यक्रमों का चयन एनईपी के तहत ऐच्छिक कोर्स के रूप में भी किया जाएगा. जिसका प्रयोग कर शिक्षक अपने संस्थान के छात्रों के लिए माइक्रोसाइट्स बना सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उच्च शिक्षा विभाग के साथ ब्रिटिश उच्चायोग एवं इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के एमओयू होने से राज्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कदम साबित होगा. इससे राज्य के उच्च शिक्षा के छात्रों को नया अनुभव मिलेगा. साथ ही ये राज्य को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सरकार, उच्च शिक्षा में बेहतर सुधार के लिए लगातार नई योजनाओं का संचालन कर रही है. उच्च शिक्षा की पढ़ाई के बाद युवा खाली न बैठें, इसके लिए तमाम योजनाओं पर काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा विश्वविद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के भी निशुल्क कोर्स संचालित किए जाएंगे. उन्होंने कहा शिक्षा के साथ छात्रों को नवाचार से भी जोड़ा जा रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com