उत्तराखंड
देहरादून में स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य अंतिम चरण में, जल्द मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री के निर्देश और डीएम सविन बंसल की पहल से शहर को मिल रही आधुनिक पार्किंग की सुविधा
देहरादून— देहरादून शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों और जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयासों से यह परियोजना तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है।
शहर के शुरुआती चरण में तीन प्रमुख स्थानों—तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड, और कोरोनेशन अस्पताल परिसर में—ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधाएं शीघ्र ही जनता के लिए शुरू की जाएंगी। इन स्थानों पर पार्किंग की लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के साथ-साथ नागरिकों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल की इस अभिनव पहल से न केवल कोरोनेशन अस्पताल परिसर को स्मार्ट बनाया जा रहा है, बल्कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ वहां की भौतिक संरचना में भी आधुनिकता का समावेश हो रहा है।
बढ़ते यातायात और वाहनों की संख्या को देखते हुए शहर में पार्किंग की सुनियोजित व्यवस्था की यह पहल मील का पत्थर साबित हो रही है। डीएम का यह विजन न केवल वर्तमान की समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि भविष्य में भी अन्य स्थानों पर इसी तरह की पार्किंग सुविधाएं स्थापित किए जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
गौरतलब है कि ऑटोमेटेड पार्किंग बहुत कम स्थान में स्थापित की जा सकती है और आवश्यकता पड़ने पर इसे अन्य स्थानों पर स्थानांतरित भी किया जा सकता है। इससे मैदान क्षेत्रों में भी वाहनों की प्रभावी पार्किंग संभव हो सकेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com
