Connect with us

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

हाई-वोल्टेज तार गिरने से मचा हड़कंप, दर्जनों घायल, राहत-बचाव कार्य जारी

हरिद्वार। उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनसा देवी मंदिर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर मार्ग पर एक हाई-वोल्टेज बिजली का तार अचानक टूटकर गिर गया। इस हादसे के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को उच्च केंद्रों पर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें -  फेक आईडी वालों पर DG सूचना बंशीधर तिवारी का वार- अब साइबर सेल करेगी सर्जिकल स्ट्राइक

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि हादसे के वक्त मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। जैसे ही तार गिरा, लोगों में भगदड़ मच गई और कई लोग जमीन पर गिर पड़े, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ। आयुक्त ने कहा कि वे स्वयं घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं और विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की समीक्षा बैठक, 3 नवंबर से भू-खंड आवंटन व नकद प्रतिकर कार्य प्रारंभ

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, हादसे में कुल 35 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को विशेष चिकित्सा सुविधा वाले अस्पतालों में रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए माता रानी से प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें -  निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गंगा में गिरा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद मंदिर क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है। प्रशासन द्वारा घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305