Connect with us

हरिद्वार पंचायत चुनाव के साइड इफेक्ट, प्रत्याशियों ने पिलाई कच्ची शराब, 4 की मौत कई लोग बीमार

उत्तराखंड

हरिद्वार पंचायत चुनाव के साइड इफेक्ट, प्रत्याशियों ने पिलाई कच्ची शराब, 4 की मौत कई लोग बीमार

Poisonous Liquor: हरिद्वार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार और उम्मीदवार तैयारियां कर रहे है। ऐसे में चुनाव जीतने के लिए हर वह हथकंडा अपनाया जा रहा है जिससे वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। इसी के चलते हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूल गढ़ में कच्ची शराब लोगों को बांटी गई और जिसको पीने से कई लोगों की तबीयत अचानक से देर रात खराब हुई। जिससे पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आनन-फानन में गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में स्कूल से घर लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों ने किया हमला,  साल के रिहान की मौत..रिया गंभीर घायल

मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं। लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई. वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल में मौत हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत चुनाव के चलते वोटरों को लुभाने के लिए शराब का लालच दिया जा रहा है। लक्सर के फूलगढ़ गांव में भी प्रत्याशियों द्वारा बांटी गई कच्ची शराब पीने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में प्रतिष्ठित स्कूल के भीतर बन रही थी अवैध मजार, हंगामा होने पर प्रशासन ने किया ध्वस्त

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गांव में रोजाना कच्ची शराब बांट रहे हैं। जिसे पीने से बीती रात भी चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गांव में इससे पूर्व में भी तीन लोग कच्ची शराब पीने से मौत हो चुकी है। लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस टीमें गांव में जाकर मामले की जांच कर रही हैं। बता दें कि वोटरों को रिझाने के लिए हमेशा की तरह इस बार भी प्रत्याशी शराब का सहारा ले रहे हैं। लेकिन यह शराब लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रत्याशियों द्वारा कच्ची शराब लोगों में धड़ल्ले से बांटी जा रही थी।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305