Connect with us

इस जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से किए 22 उप निरीक्षक के तबादले

उत्तराखंड

इस जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से किए 22 उप निरीक्षक के तबादले

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने 22 उप निरीक्षक के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिए हैं।नैनीताल जिले की नागरिक पुलिस के स्थानांतरण पर्यटक सीजन में यातायात एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर किये गए हैं।

देखें पूरी लिस्ट:

1- सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफ0एफ0यू0 हल्द्वानी।

2 उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट।

3- उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव।

4- उपनिरीक्षक संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपड़ावसे प्रभारी चौकी गर्जिया

यह भी पढ़ें -  देहरादून: बाइक पर शादी से लौट रहा यूपी का परिवार,ट्रक की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत

5- उप निरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम।

6- उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं चौकी बेलपडा

7- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव प्रभारी चौकी कोटाबा

8- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा प्रभारी चौकी आरटीओ।

9- उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिटसेग एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा।

10- उप निरीक्षक भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़।

यह भी पढ़ें -  नकली पिस्टल से लोगों को डराने वाला चढ़ा हत्थे, दून पुलिस ने निकाली सारी हेकड़ी

11- उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़

12- उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर साइबर सेलहल्द्वानी / थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर ।

13- उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल ।

14- उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड से प्रभारी चौकी मंडी।

15- उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर।

16- उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी करोड़ों की सौगात, 13 योजनाओं का किया वर्चुअली लोकार्पण

17- उप निरीक्षक हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल ।

18- उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू

19- उप निरीक्षक वि० श्रेणी त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लालकुआं।

20- उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर।

21-30 निरीक्षक धाम सिंह पांगती सम्बद्ध थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली।

22- 30 निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: [email protected]
Phone: +91 9720310305