Connect with us

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 

खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कटक में खेला जाना है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।  भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की है और उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखकर सीरीज जीतना होगा। टीम इंडिया ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार पिछली छह द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। रोहित की टीम आज जीतकर लगातार सातवीं सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 108 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 59 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 44 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली। दो मैच टाई रहे हैं और 3 मैच बिना किसी परिणाम के रहे।

यशस्वी को किया जा सकता है बाहर
पिछले मैच में कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने 36 गेंद पर 59 रन बनाकर टीम में अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी। अगर पहले की बात होती तो कोहली को अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जाता, लेकिन अब पूरी संभावना है कि उन्हें पहले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में लिया जाएगा। ऐसे में रोहित के साथ गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

कोहली 14000 रन से 94 रन दूर
कोहली अगर फिट होकर टीम में वापसी करते हैं तो उनकी फॉर्म पर नजर रहेगी क्योंकि वह पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के दौर में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने दिल्ली की तरफ से एक रणजी मैच भी खेला लेकिन इस मैच में भी वह केवल छह रन ही बना पाए थे, लेकिन कोहली ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और वह इस प्रारूप में 14000 रन पूरे करने से केवल 94 रन दूर हैं। अगर वह यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो फिर वह सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

रोहित का बल्ला भी है खामोश
कोहली की तरह कप्तान रोहित भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वह पहले वनडे में केवल दो रन बना पाए थे। मुंबई के इस बल्लेबाज ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 64 रन बनाने के बाद किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं लगाया है। अगर रोहित दूसरे वनडे में भी रन नहीं बना पाते हैं तो उनकी फॉर्म और भविष्य को लेकर आशंकाएं पैदा हो जाएंगी।

भारत का गेंदबाजी आक्रमण शानदार
भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा नजर आ रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए यह भारत के लिए अच्छा संकेत है। पिछले मैच में पदार्पण करने वाले हर्षित राणा को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने कड़ा सबक सिखाया था और वह काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन उन्होंने बेन डकेट और हैरी ब्रुक के कीमती विकेट लेकर अच्छी वापसी की थी।

इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ीं
अगर जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर राणा के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह बनाने का मौका होगा। जहां तक जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम का सवाल है तो उसे सीरीज जीवंत बनाए रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। उसके बल्लेबाजों को भी आक्रामक रवैया कम करके सधी क्रिकेट खेलने होगी। उसके बल्लेबाजों को भारतीय स्पिन गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यहां की पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है।

मैच कब और कंहा खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा।

मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछाला जाएगा।

किस चैनल पर देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज लाइव?
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के लाइव मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में टेलीकास्ट किए जाएंगे, जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टर ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड।

Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305