Connect with us

ऋषिकेश में गंगा में डूबे बिहार और दिल्ली के युवक, SDRF और पुलिस का सर्च ऑपेशन जारी

उत्तराखंड

ऋषिकेश में गंगा में डूबे बिहार और दिल्ली के युवक, SDRF और पुलिस का सर्च ऑपेशन जारी

टिहरी के अंतर्गत और ऋषिकेश से सटे मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग स्थान पर गंगा में दो पर्यटक डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ पर्यटकों की तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इससे पहले ऋषिकेश के निकट तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में भी तीन युवकों के डूबने की घटना सामने आई थी। पुलिस के मुताबिक, मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि बिहार के सीतामढ़ी निवासी 23 वर्षीय आदित्य कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ रुद्रप्रयाग के चोपता से घूमकर वापस आ रहा था। इस दौरान आदित्य शिवपुरी के कोड़ियाला में नहाने के लिए गंगा में उतर गया। इस दौरान आदित्य का अचानक पैर फिसल गया और आदित्य गंगा में कुछ दूरी तक बहने के बाद डूब गया।

वहीं दूसरी ओर नीम बीच पर 26 वर्षीय दिल्ली निवासी रवि कुमार पड़ोसियों के साथ घूमने के लिए पहुंचा। इस दौरान वह गंगा में नहाने के लिए उतरा और गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से गंगा में डूब गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल दोनों पर्यटकों की तलाश गंगा में की जा रही है। लेकिन अभी तक दोनों पर्यटकों का कुछ पता नहीं चला है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है। बता दें कि गंगा में पर्यटकों के डूबने की घटना लगातार सामने आ रही हैं। गंगा में गहराई का पता न होने के कारण अक्सर पर्यटक हादसे का शिकार हो रहे हैं। पुलिस ने पर्यटकों के जागरूकता के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए हैं. पुलिस मुनादी भी कर रही है, फिर भी पर्यटक चेतावनी को नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Like Our Facebook Page

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305