Connect with us

चमोली से दुखद खबर! द्रोणगिरि मार्ग पर खाई में गिरा पर्यटक का वाहन, मौके पर ही मौत

उत्तराखंड

चमोली से दुखद खबर! द्रोणगिरि मार्ग पर खाई में गिरा पर्यटक का वाहन, मौके पर ही मौत

दिनाँक 19 जनवरी 2023 की साँय थाना जोशीमठ द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि द्रोणागिरि मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर जोशीमठ से SDRF टीम HC दिगपाल लाल के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -  जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार- उत्तरकाशी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुनीं जन समस्याएं

घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन फ़ोर्स गुरखा (UK15C 9007) था जिसमे एक ही व्यक्ति सवार था। उक्त वाहन सवार नीति घाटी की ओर घूमने गया था एवं वापस आते समय वाहन फिसलने से अनियंत्रित होने पर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

SDRF टीम द्वारा मध्य रात्रि घनघोर अंधेरे में मौके पर पहुँचकर किसी तरह रोप की सहायता से गहरी खाई में उतरकर वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। उक्त वाहन चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त शव को स्ट्रेचर की सहायता से 600 मीटर ऊपर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  उपनल कर्मचारी संघ ने सीएम धामी से भेंट कर जताया आभार

मृतक का विवरण:

मेलविन पुत्र अब्राहम (मैनेजर, St. जोसेफ किंडर गार्टन, कोटद्वार), 39 वर्ष, बिशप हाउस, नियर गोवेनरमेंट हॉस्टिपल, कोटद्वार।

Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305