उत्तराखंड
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने सीएम धामी से किया आग्रह, मेरी सीट से लड़े चुनाव
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अकेले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिनको सत्ता पक्ष के विधायक के साथ साथ विपक्ष के विधायक भी अपनी विधानसभा सीट से विधानसभा में भेजना जाते हैं अभी तक 10 से ज्यादा विधायक अपनी यह मंशा जता चुके हैं अब मुख्यमंत्री को तय करना है और आलाकमान को तय करना है कि उन्हें कौन सी सीट से विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचना है।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज रुद्रप्रयाग में आयोजित वैशाखी मेले के कार्यक्रम में प्रतिभाग के दौरान क्षेत्रीय विधायक भरत चौधरी द्वारा अपनी सीट छोड़कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने का आग्रह किया गया।
आपको बता दें मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद से ही तमाम विधायक पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली करना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उनकी सीट से विधानसभा चुनाव लड़े पिछले दिनों तो विपक्ष के विधायक हरीश धामी ने भी कहा कि अगर जनता चाहेगी तो वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट खाली कर देंगे वहीं अब गढ़वाल से विधायक भरत चौधरी ने भी मुख्यमंत्री को रुद्रप्रयाग से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com