उत्तराखंड
ऋषिकेश: गंगा में नहाने उतरा बेटा डूबने लगा तो पिता बचाने कूदा, दोनों तेज बहाव में बहे
ऋषिकेश में पिता पुत्र गंगा के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है। अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार गंगा में नहाने उतरा था, तभी ये घटना हो गई। पहले बेटा डूबने लगा जिसे बचाने के लिए पिता उतरा तो पिता भी गंगा में बहने लगा। ऋषिकेश में लोगों के गंगा में डूबने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। 52 वर्षीय संजय थापा अपने परिवार के साथ देवप्रयाग से देहरादून की तरफ जा रहे थे। वह अचानक रास्ते में रुके और मालाकुंठी पुल के पास नदी में नहाने के लिए उतर गए।
तभी संजय का 23 वर्षीय बेटा आशीष थापा गंगा में डूबने लगा। बेटे को बचाने के लिए पिता भी गंगा में उतर गए और वह भी तेज बहाव में बह गए। उनकी पत्नी सरिता थापा व एक अन्य पुत्र दिव्य ऋषि ने शोर मचाया तो लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है। एक दिन पहले बुधवार को निम बीच, अलोहा होटल के पास एक युवक नहाते समय गंगा के तेज प्रवाह की चपेट में आने से बह गया। 21 वर्षीय युवक कनिष्क राणा निवासी विजय विहार, फेस 2 रोहिणी, दिल्ली से अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे, जिनमें से कनिष्क राणा निम बीच पांडू पत्थर के पास नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बहकर डूब गया। एसडीआरएफ युवक का सर्चिंग अभियान चला रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 गैरसैंण लाइव के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 गैरसैंण लाइव से फेसबुक पर जुड़ने के लिए पेज़ लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 न्यूज़ हाइट - www.newsheight.com