Connect with us

शीतलहर के बीच राहत अभियान, डॉ. धन सिंह रावत ने रेडक्रॉस के ट्रकों को दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड

शीतलहर के बीच राहत अभियान, डॉ. धन सिंह रावत ने रेडक्रॉस के ट्रकों को दिखाई हरी झंडी

पर्वतीय जिलों के जरूरतमंदों तक पहुंचेगी राहत सामग्री, रेडक्रॉस की पहल

देहरादून। शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से राज्य के पर्वतीय जिलों में राहत सामग्री भेजी गई है। इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने राहत सामग्री से लदे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस मानवीय पहल के तहत उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चम्पावत और अल्मोड़ा जिलों में ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों तक कंबल व अन्य आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसका उद्देश्य कठोर मौसम के दौरान कमजोर और असहाय वर्गों को राहत प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें -  राज्य में मानव–वन्यजीव संघर्ष बढ़ा, भालू के हमलों में हुई सबसे अधिक मौतें

डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भीषण ठंड के समय जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आपदा और संकट के समय समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव का यह कार्य प्रेरणादायी है।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस पहल से शीतलहर से प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और आने वाले समय में भी ऐसे जनहितकारी प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  अंकिता भंडारी हत्याकांड: एसआईटी ने फिर नकारा वीआईपी एंगल, जांच में नहीं मिले सबूत
Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305