Connect with us

रामनगर पप्पी हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड

रामनगर पप्पी हत्याकांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

रामनगर में हुए पप्पी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाते किया प्रदर्शन तो वहीं पुलिस ने किया लाठीचार्ज। रविवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा ग्राम लूटावड़ निवासी पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी घटना के बाद रविवार को परिजनों ने घटना के विरोध में पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए जमकर हंगामा किया था मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई चंदन सागर की तहरीर पर कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें -  आयुर्वेद कोर्सों में दाखिले की रफ्तार धीमी, परिषद के सामने सीटें भरने की चुनौती

सोमवार की शाम को अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा करते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस टीम को एस एस पी पंकज भट्ट द्वारा 5 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पप्पी की हत्या में प्रयुक्त दो 315 बोर के तमंचे कारतूस एवं खोके के अलावा घटना में प्रयुक्त एक जिप्सी वाहन व दो बाइक भी बरामद किए।

यह भी पढ़ें -  देहरादून में निजी अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप, महिला की मौत के बाद हंगामा – महिला आयोग ने लिया संज्ञान

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक पप्पी सागर को आरोपी आजम ने उसके जेल में बंद पड़े भाई को छुड़ाने के एवज में पूर्व में 70 हजार रुपए दिए थे जिसे वापस करने के लिए पप्पी सागर आजम के साथ गाली गलौज करता था इसी को लेकर आज हमने अपने साथियों के साथ पप्पी को ठिकाने लगाने की योजना बनाकर रविवार की सुबह गोली मारकर उसकी हत्या कर दी उन्होंने बताया कि इस मामले में आजम, रिजवान उर्फ सूक्खा, इरफान व साबिर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस के इस खुलासे पर परिजनों ने कोतवाली के बहार सड़क पर जाम लगाते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए कहा कि पुलिस घटना का सही खुलासा ना करते हुए आरोपियों को बचाने का काम कर रही है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305