Connect with us

आईपीएल 2025- क्वालिफायर-1 मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

खेल

आईपीएल 2025- क्वालिफायर-1 मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी पंजाब किंग्स

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में, जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में करेगी प्रवेश

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर है और क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें लीग चरण में लगातार जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरपूर हैं और अब उनकी नजरें सीधे फाइनल में जगह बनाने पर टिकी हैं।

पंजाब के लिए यह मुकाबला खास है क्योंकि टीम 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची है। कप्तान अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी ने इस बदलाव में अहम भूमिका निभाई है। युवा सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने लगातार अच्छी शुरुआत दिलाई है, वहीं मिडिल ऑर्डर में अय्यर, जोश इंगलिस और शशांक सिंह ने टीम को मजबूती दी है। हालांकि गेंदबाजी में मार्को यानसेन की गैरहाज़िरी टीम के लिए चुनौती बनी हुई है।

यह भी पढ़ें -  शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान

दूसरी ओर, आरसीबी अपने पुराने रिकॉर्ड को सुधारने और पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। विराट कोहली इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं, जबकि फिल साल्ट और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज़ों ने मिडिल ऑर्डर को स्थिरता दी है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी और टिम डेविड की उपलब्धता से टीम का संतुलन और मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें -  शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन कर सीधे फाइनल में प्रवेश करती है, और किसे फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका लेना होगा।

मैच टाइम और लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी

  • मैच शुरू होगा: शाम 7:30 बजे

  • टॉस: शाम 7:00 बजे

  • लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार ऐप

Continue Reading

More in खेल

Latest News

Author

Author: Shakshi Negi
Website: www.gairsainlive.com
Email: gairsainlive@gmail.com
Phone: +91 9720310305